- प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में तलघर से निकाला गया पवित्र अस्थि कलश 

अदनान खान सांची रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थली सांची में दो दिवसीय बौद्धी महोत्सव भगवान बुद्ध के परम शिष्य सारीपुत्र महामोदग्लायन की पवित्र अस्थियों की विशेष पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। सांची स्तूप परिसर के समीपस्थ चैत्यगिरि विहार मंदिर के तलघर से भगवान बुद्ध के परम शिष्य सारिपुत्र महामोदरलायन की अस्थियों को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बाहर निकाला गया और विशेष पूजा अर्चना की गई। वहीं इस विशेष पूजा अर्चना के दौरान देश विदेश के बौद्ध धर्म के श्रद्धालु मौजूद रहे। महाबौद्धि महोत्सव को लेकर चैत्यगिरि विहार मंदिर की आकर्षक रंग बिरंगे फूलों से विशेष साज सज्जा की गई। कार्यक्रम में शामिल हुए विद्वानों ने भगवान बुद्ध के शांति के संदेश को जीवन में आत्मसात किए जाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर श्रीलंका महाबोधि सोसायटी के चीफ, लंकाजी टेंपल जापान के मुख्य संघ नायक पूज्य बानगल उपतिस्स नायक थेरो एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनुराधा शंकर भी मौजूद रही।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM