ग्राम अम्बाड़ी में बारिश से गिरा कच्चा मकान, घर-गृहस्थी का सामान बर्बाद, मुआवजे की मांग
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश अब मुसीबत बन गई है। बारिश के चलते शनिवार की रात और रविवार की सुबह अम्बाडी गांव निवासी रघुवीर अहिरवार पिता बंसीलाल अहिरवार का कच्चा मकान का एक हिस्सा धराशाई हो गया। जिससे घर-गृहस्थी का सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया। वहीं गरीब परिवार के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई है। जानकारी के अनुसार पीड़ित रघुवीर अहिरवार ने बताया कि मकान का कुछ हिस्सा रात में गिर गया था। वहीं सुबह जब पत्नी किचन में खाना बना रही थी उसी समय घर की दीवार भर भराकर गिर गई। पीड़ित परिवार ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार मौके पर पहुंचे, पीड़ित परिवार ने मुआवजा देने की मांग की है। पीड़ित को पात्र होने के बाद भी अब तक पीएम आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला है। कई बार पंचायत में भी आवेदन दे चुके हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले 3 दिन से हो रही झमाझम बारिश अधिकांश लोगों के लिए पीड़ादायक हो रही है। पूरे जिले में जलभराव की स्थिति तो बनी ही है साथ ही नदी नाले भी ऊफान पर है।