सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM

कस्बा सांचेत में टूटे टपरे पर वर्षों से अकेली रह रही बूढ़ी बुज़ुर्ग मां जिसकी आज तक ना किसी सरकार ने मदद की ना ही कोई मदद करने के लिए आगे आया। ऐसे में एक चमत्कारी काल भैरव धाम के द्वारा गरीब माता के मकान का निर्माण करवाया जा रहा है।चमत्कारी काल भैरव धाम पीठाधीश्वर नाना काल भैरव सुनील सराठे ने बताया कि यहां पर बड़े से बड़े मंत्री घूम गए। बड़े से बड़े विधायक लेकिन किसी ने गरीब मां की मदद नहीं की। कई बार सिर्फ आश्वाशन के अलावा कुछ नहीं दिया। किसी ने सच ही कहा है जिनका कोई नहीं होता उनका भगवान होते हैं। चमत्कारी काल भैरव धाम की ओर से गरीब मां के घर का निर्माण कराया जा रहा है।


न्यूज़ सोर्स : IND28.COM