-3 लोगों पर मामला दर्जकर सांची उपतहसील में किया पेश

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

कभी कभी बच्चों के बीच हई मामूली कहासुनी भी विवाद का कारण बन जाती है। ऐसा ही एक मामला सलामतपुर थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी टुंडा में सामने आया है जहां पर दो परिवारों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। और बात बढ़ते बढ़ते बड़ों तक पहुंच गई  और विवाद हो गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बेरखेड़ी टुंडा में हलकोरा अहिरवार उर्फ हल्कू पिता रामकिशन अहिरवार उम्र 35 का गांव के ही बलवीर अहिरवार पिता पूरन सिंह अहिरवार उम्र 35 साल और उसके जीजा नीरज अहिरवार पिता सीताराम अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी बांसखेड़ा की आपस में लड़ाई हो गई। और दोनों पक्ष एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू थे। पुलिस के समझाने पर भी दोनों पक्ष नही मान रहे थे तो पुलिस ने दोनों ही पक्षों के तीन लोगों के विरुद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर सांची नायब तहसीलदार के समक्ष पेश कर दिया।

इनका कहना है।

थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी टुंडा में बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी पर परिवार के बड़े लोगों में विवाद हो गया। पुलिस के समझाने पर भी नही मान रहे थे तो दोनों ही पक्षों के 3 लोगों पर मामला कायम कर सांची न्यायालय में पेश किया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28