-6 करोड़ का शासकीय गेंहू भारी बारिश के चलते हो सकता है खराब

-जानकारी के बाद भी FCI विदिशा और जिला प्रशासन ठेकेदार पर नही कर रहा कार्रवाई

-मौके पर अभी भी खड़े हुए हैं गेंहू से भरे लगभग 70-80 ट्रक

-गेंहू की रेक भरने आई मालगाड़ी भी खड़ी हुई है सलामतपुर स्टेशन पर 

-भोपाल के शारदा रोड लाइंस के संजय मित्तल का है रेक ठेका

-ट्रक मालिकों से बैठक करने शनिवार को भी पहुंचा ठेकेदार पर नही बनी बात 

-ट्रक मालिकों को रेक ठेकेदार से लेना है 3 करोड़ रुपए परिवहन का भाड़ा

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रेक ठेकेदार और ट्रक मालिकों के बीच लेन-देन का विवाद चार दिन बात भी नही सुलझ सका। एफसीआई विदिशा और रायसेन जिला प्रशासन जानकारी होने के बाद भी रेक ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नही कर रहा है। जिसकी वजह से लगभग 6 करोड़ रुपए कीमत का शासकीय गेंहू खराब होने की पूरी आशंका बनी हुई है।इस पूरे गेंहूँ का वजन लगभग पंद्रह सौ टन हो सकता है। शुक्रवार को ही ट्रक मालिकों के एक दल ने रायसेन कलेक्ट्रेट में कलेक्टर के नाम और एक ज्ञापन एफसीआई विदिशा में भी दिया है। लेकिन ज्ञापन दिए हुए भी दो दिन हो गए हैं। उसके बाद भी ज़िम्मेदार अधिकारियों ने रेलवे के रेक ठेकेदार के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नही की है। वहीं ट्रक मालिकों ने कहा है कि उनके द्वारा शासकीय माल का परिवहन एफसीआई के द्वारा वेयर हाउसों से उठाकर रेक पॉइंट तक किया जाता है। लगभग 70 से 80 ट्रक मालिकों को परिवहन का भाड़ा जो लगभग 3 करोड़ रुपए होगा नही मिला है। रेक का ठेका शारदा रोड लाइंस भोपाल के मालिक संजय मित्तल पिता कमलेश मित्तल के पास है। इनके द्वारा ही परिवहन की राशि ट्रक मालिकों को नही दी गई है। लेन-देन का विवाद बुधवार दोपहर से चल रहा है। गेंहू ले जाने के लिए मालगाड़ी भी बुधवार से ही रेक पॉइंट पर खड़ी हुई है। शनिवार को फिर से रेक ठेकेदार मित्तल ट्रक मालिकों से समझौता करने पहुंचे थे। और उन्होंने कुछ चेक दिए थे। लेकिन उससे भी बात नही बनी। ट्रक मालिक अपने पूरे भाड़े में से पचास प्रतिशत पेमेंट अभी मांग रहे हैं। जिसके चलते रविवार को भी गेंहूँ से भरे हुए लगभग 70-80 ट्रक मालगाड़ी में लोड नही हुए हैं। वहीं भारी बारिश का मौसम होने की वजह से ट्रकों में भरा हुआ लगभग 6 करोड़ रुपए कीमत का गेंहूँ खराब होने की संभावना है।

इनका कहना है।

शारदा रोड लाइंस भोपाल के मालिक संजय मित्तल से शासकीय माल के परिवहन का लगभग 3 करोड़ रुपए का पेमेंट ट्रक मालिकों को लेना है। शुक्रवार को परिवहन की राशि दिलाने के लिए रायसेन कलेक्टर और विदिशा एफसीआई में ज्ञापन दिया है। लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नही हुई है। जब तक हमारा पेमेंट नही मिल जाता ट्रक खाली नही करेंगे।

अय्यूब खान, ट्रक मालिक राजीवनगर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28