सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM

मतदाता जागरूकता हेतु कस्बा सांचेत में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाई। बुधवार को कस्बा सांचेत में हाट बाजार के दिन स्वीप प्लान के अंतर्गत संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत के शिक्षक परिवार एवं विद्यार्थियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक मानव मानव श्रृंखला बनाकर नैतिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया, इस दौरान जन शिक्षक रघुवीर भदौरिया एवं दीपक शाक्या ने मतदाताओं के जागरूकता हेतु नारे भी लगवाए इस दौरान संकुल प्राचार्य करण सिंह राठौरिया, ग्रामवासी, शिक्षक परिवार एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


न्यूज़ सोर्स : IND28.COM