शासकीय माध्यमिक शाला में आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत में शासकीय माध्यमिक शाला में 78 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सबसे पहले सुबह 7 बजे कस्बा सांचेत में प्रभात फेरी निकाली इसके उपरांत झंड़ावंदन किया गया। फिर कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुऐ फिर माध्यमिक शाला में जो बच्चे जिस विषय में रुचि रखते थे। उनको नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला प्रभारी रोहित कुमार नगोत्रा ने शाला के छात्र छात्राओं को बताया 15 अगस्त 1947 को भारत को स्वतंत्रता मिली थी। इसलिए हर वर्ष इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सांचेत शासकीय माध्यमिक शाला के छात्रों ने इस मुख्य त्यौहार को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। कक्षा 5 के छात्रों ने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों पर नाटिका प्रस्तुत करी और स्वतंत्रता सेनानिंयों के बलिदान और संघर्ष से प्रेरणा लेने का सन्देश दिया। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्र्रम प्रस्तुत किये और इस त्यौहार को यादगार बनाया। माध्यमिक शाला के प्रभारी रोहित कुमार नगोत्रा जी ने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत शुभकामनाएं दी और कहा कि आप आने वाले भविष्य हैं और एक ईमानदार ,जिम्मेदार नागरिक के रूप अपने जीवन को नियंत्रित कर देश की सेवा करें। इस अवसर पर शिक्षक दीनबंधु तिवारी बब्रजमोहन सेन अतिथि शिक्षक रजित पंथी मुख्य अतिथि अनंत सिंह लोधी और भगत जी लोधी सहित ग्रामीण उपस्तिथ रहें।