जनशिक्षक संघ के जिला संरक्षक सूर्य प्रकाश सक्सेना का जन्मदिन मनाया
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जन शिक्षक संघ के जिला संरक्षक एवं आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सक्सेना का जन्मदिवस शा.आदर्श क.उ.मा.विद्यालय रायसेन में सभी जन शिक्षक साथियों ने केक कटवाकर एवं मिष्ठान खिलाकर मनाया गया। इस अवसर पर जन शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह भदौरिया, संकुल प्राचार्य कमलेश नरवरे, जन शिक्षक संघ के जिला महामंत्री अशोक मालवीय, जनशिक्षक साथी रणधाता सिंह, दीपक शाक्या, आशीष वर्मा, रामबाबू धाकड़, अजय याज्ञिक, मनीष वर्मा , अमित साहू, संजय मालवीय, कल्याण सिंह, बाबू पी एस राठौरिया, राजेश कुलश्रेष्ठ आदि ने उपस्थित होकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।