मंदिरों में उमड़ी भीड़, गजब का उत्साह देखने मिला
-भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में घर-घर लहराया भगवा
दिनेश जोशी सांची रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में आज 22 जनवरी को आयोजित हुए श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह कि जहां चारों तरफ घूम रही तो वही सांची नगर एवं आसपास के मंदिरों में जमकर भीड़ उमड़ी।श्रद्धालुओं ने श्रीराम के जय कार्य के नारे लगाते हुए सुबह से पूजा अर्चना शुरू कर दी। एवं भजन कीर्तन रामायण सुंदरकांड के पाठ पूरे दिन चलते रहे वहीं भंडारे भी आयोजित हुए लोगों ने अपनी श्रद्धा के अनुसार जगह-जगह मिष्ठान वितरण एवं प्रसादी बांटी इस शुभ अवसर पर नगर में विशाल श्री रामचंद्र भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। नगर के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया। मंदिरों में झंडा बैनर लगाए गए चारों तरफ जय-जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे।बरसों से जिस दिन का इंतजार था आज वह पूरा हुआ। घर-घर लहराया भगवा और रामराज आ गया
नगर के कानाखेड़ा स्थित हनुमान मंदिर पुलिस कॉलोनी हनुमान मंदिर शिव मंदिर मुख्य चौराहा कॉलोनी के शिवमंदिर कानाखेड़ा माची कुआं गांव सांची गुलगांव शहर व आसपास सभी ग्रामीण क्षेत्रों में हिंदू समाज एवं श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने मिला। लोगों ने अपने-अपने घरों को दफ्तरों को सजाया एवं आतिशबाजी की इस शुभ अवसर पर घर-घर में मिठाइयां बांटी गई।