अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर में रामलल्ला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होना है। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह से देशभर के हिंदू समाज को जोड़ने हेतु पूजित अक्षत वितरण अभियान देशभर में 1 जनवरी से प्रत्येक नगर व ग्राम तक प्रत्येक हिन्दू परिवार में जाकर अयोध्या के पूजित अक्षत, प्रस्तावित राम मंदिर का चित्र और पत्रक दिये जा रहे है। इसी कड़ी में सुनारी सलामतपुर कस्बे में ढोलक मंजीरों के साथ बजरंगदल और स्वयंसेवक निकले। नगर के 360 परिवारों से संपर्क कर 22 जनवरी को मोहल्ले के मंदिरों में जाने का और शाम अतिश्वजी करने का आग्रह भी किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने हिंदू समाज से प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को अपने घर में साज सज्जा करने, रंगोली बनाने, भगवा ध्वज लगाने तथा रात्रि में दीप जलाने का आग्रह कर रहे है। साथ ही अपने मोहल्ले के मंदिर को अयोध्या की तरह मानकर वहां प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने एवं मंदिर में रामधुन, भजन कीर्तन इत्यादि करने का भी आग्रह किया है।अभियान के प्रखंड संयोजक अनूप अग्रवाल विहिप मंडल पालक अंशु राजपूत ने बताया कि इस अभियान के निमित्त पूर्व से ही व्यापक तैयारियां की जा चुकी हैं। ग्राम स्तर तक समितियां बनाई जा चुकी हैं। 1 जनवरी को देशभर में एक साथ सभी स्थानों पर इस अभियान का शुभारंभ हुआ है। और हमारे सांची प्रखंड के सभी 12 मंडलों के सभी नगर , ग्राम पर एक साथ प्रारंभ हुआ है।15 जनवरी तक अधिकतम ग्राम बस्ती घर तक पहुचने का लक्ष्य है। जिस तरह निधि समर्पण अभियान के समय हिंदू समाज से धनराशि का राम के प्रति समर्पण कराया था।ठीक उसी प्रकार अब हिंदू समाज को राम के मंदिर का आमंत्रण सौंपा है। और उनसे आग्रह किया है की 22 जनवरी को अपने पड़ोस के मंदिर में उत्सव मनाएं और 22 जनवरी के बाद अनुकूलता होने पर रामलल्ला के दर्शन करने सपरिवार जा सकते हैं।इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित अंशु राजपूत, सुशील त्रिवेदी, अनूप अग्रवाल, विक्की चौहान, अभिषेक चौहान, आकाश लखेरा, कार्तिक, करण, विकास, दीपेश, रोहित सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM