संगत संस्था द्वारा दीवानगंज में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
गुरुवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर संगत संस्था द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीवानगंज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी थीम मेंटल हेल्थ एट वर्क (Mental Health At Work) ये थीम काम की जगह और कर्मचारियों की मेंटल हेल्थ के बीच संबंध पर जोर दे रही है। वर्कप्लेस पर कर्मचारियों के लिए सकारात्मक वातावरण और वर्क-लाइफ बैलेंस को बनाने पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर जिला समन्वयक ने मातृ मानसिक स्वास्थ्य, प्रारंभिक बाल विकास, डिप्रेशन और सामान्य मानसिक विकारों के बारे में ग्रामीणजन को बताया गया ताकि मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति शासकीय अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ एवम संगत संस्था द्वारा चलाई जा रही सहारा परियोजना का लाभ ले सकें । जिसमें विभागीय अधिकारी कर्मचारी ,सेक्टर सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता एवं संगत संस्था के जिला समन्वयक प्रशांत शर्मा, ईसीडी हैप सुपरवाइजर गौरीशंकर द्विवेदी, ईसीडी हैप सुपरवाइजर महेंद्र सिंह कुशवाहा एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।