SDOP एवं नायब तहसीलदार के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च, सुरक्षा का दिलाया एहसास
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस और प्रशासन की कार्यवाहियां जारी है। सोमवार को सलामतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस एसडीओपी प्रतिभा शर्मा एवं सांची नायब तहसीलदार नियति साहू के मार्गदर्शन में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला । जिसमें सेमरा, अंबाडी, दीवानगंज आदि गांव का दायरा कवर किया गया।