रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM
मध्यप्रदेश के 8 शहरों में 30 जनवरी से 11 फ़रवरी 2023 तक आयोजित हो रहे 5 वे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल रैली का आज रायसेन में भव्य आयोजन किया गया। खेल और युवा कल्याण विभाग एंव स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रैली में लगभग 500 खिलाड़ियों द्वारा सहभागिता की गई। रैली को नगरपालिका रायसेन की अध्यक्ष श्रीमती सविता जमना सेन ने लाड़ली पार्क से ध्वज दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व कलेक्टर अरविंद दुबे एवं पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने किया । रैली थीम सांग “ एम.पी. मे शोर मज़ा दो... अपना अपना ज़ोर लगा दो, जोश दिखा दो , जान लगा लगा दो, हिंदुस्तान का दिल धड़का दो” पर सभी खिलाड़ी जोश से भरकर भाग ले रहे थे ।
रैली में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जमुना सेन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.सी.शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, ज़िला शिक्षा अधिकारी एलएन राठोरिया, ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव, मध्यप्रदेश ताईक्वान्डो संघ के सचिव दिलीप थापा, विक्रम अवार्डी खिलाड़ी गण राजेश यादव, संदीप सिंह, अमर राजपूत, प्रशिक्षक दिनेश दिवाकर, सुरेंद्र राजपूत, वीएस बुंदेला, भानु प्रताप सिंह यादव सहित कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाड़ी सम्मिलित थे। नगर में रैली का 51 स्थानों पर व्यापारी संघ, नगर पालिका एवं विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रैली का समापन जिला खेल परिसर रायसेन में किया गया ।इस अवसर पर जिला खेल परिसर में राज्य स्तरीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ भी रंगारंग एवं भव्य किया गया।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM