-मतदान प्रतिशत बढ़ाने 01 से 06 मई तक होगीं विभिन्न गतिविधियां 

-सलामतपुर में बूथ लेवल कार्यशाला सम्पन्न

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

लोकसभा आम निर्वाचन में विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के सांची, सिलवानी और भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मंगलवार को सलामतपुर के संघमित्रा होटल में बूथ लेवल की कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप नोडल अधिकारी अंजू पवन भदौरिया ने बूथ लेवल बीएलओ से कहा कि वह अपने-अपने मतदान केन्द्रों में शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु प्रयास करें। सभी को मिलकर रायसेन को मतदान में नम्बर वन बनाना है। बूथ लेवल कार्यक्रम में बीएलओ, शिक्षक, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्व-सहायता समूहों की सदस्य, एएनएम, सचिव, जीआरएस, सहित अन्य सदस्य डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए 07 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती भदौरिया ने कहा कि विगत विधानसभा निर्वाचन में सभी के समन्वित प्रयासों से जिले में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। लोकसभा निर्वाचन में इससे भी अधिक मतदान सम्पन्न कराना है। सभी पूरी लगन और मेहनत से प्रयास करें। एक-एक मतदाता को मतदान केन्द्र तक लाकर मतदान कराना है। उन्होंने बताया कि अधिक मतदान प्रतिशत होने पर पुरस्कृत तथा सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बीएलओ से कहा कि सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण करते समय बताएं कि मतदान के दिवस मतदाता पर्ची के साथ वोटर आईडी, आधार कार्ड या अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र जरूर साथ लाएं। कार्यशाला में रायसेन एसडीएम पीसी शाक्या, सांची नायब तहसीलदार नियती साहू, सांची जनपद सीईओ बंदू सूर्यवंशी, एपीओ प्रवीण त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM