घर घर जाकर दे रहे मतदाता जागरुकता का संदेश
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र राहुल लोधी एवं विकास लोधी गांव गांव जाकर जन सामान्य को जागृत कर रहे है की आप अपने मत का सही उपयोग करे।अभी यूथ फॉर डेमोक्रेसी अभियान के अंतर्गत गांव गांव जाकर जनसेवा मित्र गांव में जो व्यक्ति 18 वर्ष पूर्ण कर चुका है और उसका नाम अभी तक मदतता सूची में नही जुड़ा है तो उसे ऑनलाइन माध्यम से वोटर्स हेल्पलाइन ऐप एवं ऑफलाइन अपने बीएलओ के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके लिए जनसेवा मित्र डोर टू डोर सर्वे कर रहे है जिससे कोई भी मतदान छूटे ना। जनसेवा मित्र इसी क्रम में ग्राम पंचायत निस्सदीखेड़ा के जाकर ग्राम वासियों से बात की जिसमे ग्राम वासियों ने बताया कि हमारे बीएलओ वीरेंद्र सक्सेना ने डोर टू डोर जाकर सभी के मतदान पहचान पत्र के फॉर्म भरना दिए है। जिससे नए मतदाता को जुड़ने में कोई परेशानी नही आती है।