स्थान 1 हादसे 2 वजह हाइवे पर बैठे हुए मवेशी....
भोपाल विदिशा हाइवे 18 के मुक्तापुर में बीच सड़क पर बैठी गायों को बचाने के चक्कर में 2 हादसे
-पहला हादसा 10 फीट गहरी पानी से भरी खंती में लोहे से भरा ट्राला पलटा, ड्राइवर क्लीनर ने पानी में कूदकर बचाई जान
-दूसरा हादसा मारुति वैगनआर कार किनारे खड़ी जेसीबी में घुसी, 2 लोग घायल
-हाइवे 18 पर सड़क के बीचों बीच बैठ रहे मवेशियों के कारण रोज़ हो रहे हैं हादसे, ज़िम्मेदार बेखबर
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
हाइवे सड़क पर बैठे मवेशी वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं जो आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं। सलामतपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव के सामने हाइवे 18 पर एक ही रात में दो हादसे इन मवेशियों की वजह से हुए हैं। पहला हादसे में रात्रि 11 बजे से 12 बजे के बीच एक मारुति वैगनआर एमपी04 ईसी 9166 कार जो विदिशा की और से भोपाल की और जा रही थी। रास्ते में मुक्तापुर पेट्रोल टैंक के सामने सड़क पर बैठी हुई गायों को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे से खड़ी हुई जेसीबी मशीन में घुस गई। जिसकी वजह से चालक अहमद खान पिता गफ्फार खान और साथ में बैठी महिला शामया बी को चोटें आ गईं जिन्हें विदिशा के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
दूसरा हादसा समय देर रात 3 बजे स्थान मुक्तापुर गांव के सामने---सिंगरौली से लोहे का कबाड़ लेकर इंदौर जा रहा 18 पहियों वाला ट्राला भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 स्थित मुक्तापुर में देर रात 3 बजे भोपाल की ओर से आ रही एक कार और सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में रोड से नीचे उतरकर 10 फीट गहरी पानी से भरी हुई खंती में जाकर पलट गया, हालांकि ड्राइवर क्लीनर ने पानी में कूद गए थे जिसकी वजह से उन्हें मामूली सी चोटें आई है।
8 सितंबर को एनएच 146 पग्नेश्वर सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में पलटा था यूरिया से भरा ट्रक---ऐसा ही एक मामला 8 सितंबर रविवार को भी देखने को मिला था। जहां एक ट्रक मंडीदीप से यूरिया खाद लेकर विदिशा जा रहा था तभी एनएच 146 पग्नेश्वर के पास सड़क पर बैठे हुए मवेशियों को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने टर्न लिया जिससे ट्रक की कमानी टूट गई और ट्रक अनियंत्रित होकर झोल खाकर पलट गया। हालांकि इस हादसे में ड्राइवर क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचा ली थी। इसलिए उन्हें कोई चोट नहीं आई है। वहीं दूसरे ट्रक में यूरिया खाद भर कर ट्रक को खाली किया गया। और क्रेन मशीन की मदद से ट्रक को सीधा किया गया था।
6 सितंबर को मवेशी से टकरा कर हुई थी 1 युवक की मौत--6 सितंबर को चार दोस्त घर से पार्टी मनाने बेरखेड़ी चौराहा आए थे। ये चार दोस्त एक ही मोटरसाइकिल एमपी40 ज़ेडसी 3496 पर सवार थे। वापस घर जाते समय हलाली डेम के रास्ते में सड़क पर बैठे मवेशी से मोटरसाइकिल टकरा गई थी। जिसकी वजह से मोटरसाइकिल चला रहे करण राउत आदिवासी पिता जालम सिंह आदिवासी उम्र 22 वर्ष निवासी पिपरिया अजित करारिया जिला विदिशा को 108 एम्बुलेंस से सांची अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल पर बैठे तीन अन्य युवक मोहित, आकाश और विकास घायल हो गए। जिनका उपचार सांची के सिविल अस्पताल में हुआ था।गौवंश को हटाने तैनात किए पेट्रोलिंग वाहन मौके से रहते हैं नदारत--सवाल अभी यह उठता है कि जब गोवंश को हाईवे से हटाने के लिए पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए गए हैं तो इसके बाद भी मवेशियों के झुंड सड़कों पर ही कैसे बैठे हैं। आखिर पेट्रोलिंग वाहन कहां है। एक ही रात में एक ही स्थान पर हुई दो दुर्घटनाओं ने एक बार फिर हाईवे पर मवेशियों की उपस्थिति और उसकी वजह से बढ़ रही दुर्घटनाओं की ओर ध्यान खींचा है। सरकार द्वारा पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए जाने के बावजूद मवेशी लगातार सड़कों पर मौजूद रहते हैं, जिससे वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। सवाल यह उठता है कि पेट्रोलिंग वाहन कहां हैं, और क्या वे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं? स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
इनका कहना है।
थाना क्षेत्र के भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के मुक्तापुर गांव के सामने दो हादसे सड़क पर बैठे मवेशियों की वजह से हुए हैं। इनमें एक मारुति वैगनआर कार किनारे खड़ी जेसीबी में घुस गई और दूसरे हादसे में एक लोहे से भरा हुआ ट्राला सड़क के नीचे जाकर पलट गया।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।
में सिंगरौली से लोहे का कबाड़ लेकर इंदौर जा रहा था। मेरा 18 पहियों वाला ट्राला भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 स्थित मुक्तापुर में देर रात 3 बजे भोपाल की ओर से आ रही एक कार और सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में रोड से नीचे उतरकर 10 फीट गहरी पानी से भरी हुई खंती में जाकर पलट गया। मेने और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई।
राजेश साहू, ट्राला ड्राइवर