रोक के बाद भी हाइवे पर बैठे हैं मवेशी, वाहनों की चपेट मे आने से हो रही हैं हादसे
-मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात्रि वाहन की टक्कर से 3 गायों की मौत
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पैनी नज़र)
नगर सहित आसपास गांव के सामने सडकों पर बैठने वाले पशुओं पर लगाम नही लग पा रही है। जबकि पशुओं की जान बचाने मुख्यमंत्री सहित जिला कलेक्टर द्वारा सड़कों पर बैठने वाले पशुओं पर लगाम लगाने आदेश जारी कर दिये हो परन्तु न तो नगरीय क्षेत्र मे न ही ग्रामीण क्षेत्र में आदेश पर अमल हो पा रहा है। जिससे बेजुबान जानवर काल के गाल में समा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इन दिनों सडकों पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। जबकि इस नेशनल हाइवे पर तेज गति से वाहनों की दौड़ भाग लगी रहती है। पशु झुंड के रूप में बीच सडकों पर जमघट लगा लेते हैं। इससे वाहनों को जाम जैसी हालत से भी जूझना पडता है। और सडकों पर बैठने वाले पशु वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठते है। इतना ही नही पशु मालिक भी बेफिक्र होकर अपने पशुओं को मौत के मुंह मे ढकेल देते हैं। जबकि सडकों पर बैठने वाले पशुओं को सडकों से हटाने मुख्यमंत्री तक ने निर्देश दिए हैं। और जिला कलेक्टर द्वारा भी आदेश जारी किए गए कि सडकों से पशुओं को हटाने की कड़ी कार्रवाई की जाए। यहाँ तक कि पशु मालिक पर जुर्माने तक की चेतावनी दी गई है। परन्तु इन आदेश पर न तो नगरीय क्षेत्र और न ही ग्रामीण क्षेत्र में अमल हो पा रहा है। तथा पशुओं को अपनी जान गंवानी पड रही है। ऐसा ही मामला बुधवार को सेंट जेवियर्स स्कूल के सामने दिखाई दिया। जहां सडक पर बैठी गायों को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे मौके पर ही तीन गायों की मौत हो गई। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा सडकों से मृत गायों को हटवाया गया। बावजूद इसके प्रशासन में बैठे लोग न तो मुख्यमंत्री के आदेश न ही अपने जिला कलेक्टर के आदेश मानने को तैयार दिखाई देते हैं। जिससे सडको पर बैठने वाले पशु असमय काल के गाल में समा रहे हैं ।