अदनान खान रायसेन। IND28.COM
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा विभिन्न विभागों के समय सीमा वाले लंबित पत्रों पर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री दुबे ने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि समय सीमा वाले शासकीय पत्र प्राप्त होते ही उन पर त्वरित कार्यवाही की जाए, कोई भी पत्र लंबित ना रहे। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा उनके निराकरण की भी समीक्षा की।कलेक्टर श्री दुबे ने सीएम हेल्पलाईन में विभागवार जिले की ग्रेडिंग की जानकारी लेते हुए डी ग्रेड वाले विभागों के जिला अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की तथा कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण पूरी गंभीरता से करें। कोई भी शिकायत अधिक समय तक लंबित ना रहे तथा जिला अधिकारी स्वयं प्रतिदिन मॉनीटरिंग करें। उन्होंने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना सहित शासन की अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन, पीएचई, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संसाधन, राजस्व, कृषि, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM