नवरात्रि की धूम खंडेरा मंदिर में लगेगा मेला
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
देवी उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे हैं इस बार देवी धाम और झांकी पंडाल सहित प्रतिमाओं पर किसी प्रकार की कोई बंदिसे नहीं होने के कारण लोगों में काफी उत्साह है वही नवरात्रि पर्व काफी धूमधाम के साथ मनाने के लिए लोगों द्वारा बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है खंडेरा धाम पर भी इस बार मेला लग रहा है यहां कई स्थानों से चुनरी यात्रा भी निकाली जाएगी वहीं इतना ही नहीं जहां पर देवी जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है।नवरात्रि के पहले दिन खंडेरा मां छोले बली मैया के दर्शन जिले भर के मंदिरों में देवी भक्तों को सुबह से ही ताता लगा रहेगा बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने जायेगे। सुबह 6 बजे से 4 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक दर्शनों के लिए खुला रहेगा रायसेन से बीच 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां नवरात्रि में हजारों की संख्या में देशभक्त पहुंचते हैं। इस बार मंदिर परिसर में मेला भी लगेगा और दशहरा उत्सव भी मनाया जाएगा कई स्थानों से चुनरी यात्रा भी आएंगी देवी भक्त सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे और शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक मां छोले बाली मैया के दर्शन कर सकेंगे। वही रायसेन 17 किलोमीटर दूर सागर मार्ग पर स्थित खंडेरा वाली मैया का प्रति दरबार है यहां पिडी के रूप में मां विराजमान है श्रद्धालुओं के लिए मंदिर सुबह 6 बजे से खुला गया है। यहां पर भक्त रात 10 बजे तक दर्शन कर सकेंगे।इस समय मन्दिर समिति द्वारा मेले को लेकर दुकान बाटने का काम चल रहा है।