अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची जनपद की ग्राम पंचायत अम्बाड़ी के बांसिया गांव में मानव विकास सेवा संघ द्वारा लोक आधारित विकास प्रक्रिया के अंतर्गत खाद्य एवं भोजन मेले तथा मोटे अनाजों के महत्व को उजागर करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बांसिया, हिनोतिया, केमखेड़ी, शक्ति सहित अन्य ग्रामों के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन मानव विकास सेवा संघ के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया गया। इस आयोजन में ग्रामीणों ने अपने घरों से विभिन्न प्रकार के पारंपरिक व्यंजन तैयार कर खाद्य प्रदर्शनी लगाई। मेले में लोगों को मोटे अनाजों के पोषण संबंधी लाभ, विटामिन्स और संतुलित आहार के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम में मानव विकास सेवा संघ की परियोजनाओं के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को किचन गार्डन लगाने, स्वरोजगार के अवसरों को अपनाने, और ग्राम सभा सहित अन्य कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर परियोजना समन्वयक मनोज भदोरिया, एनिमेटर जितेंद्र अहिरवार, भवानी सिंह जाटव, रूबी अहिरवार, जनपद सदस्य चरण सिंह अहिरवार, वन विभाग से जगदीश जाटव एवं आदर्श ठाकुर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों और ग्रामीणों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कार्यक्रम के उद्देश्यों को सराहा। इस मेले ने ग्रामीण समुदाय में पोषण, स्वास्थ्य जागरूकता और स्थायी विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल की।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28