हरी सब्जियों पर महंगाई की मार, ग्राहक परेशान
-एक महीने में ही 25 प्रतिशत तक बड़े सब्जियों के दाम
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
क्षेत्र में महीने भर के अंदर ही हरी सब्जियों के दाम लगभग 25 प्रतिशत बढ़ गए हैं। नीबू 120 और टमाटर 25 रुपए किलो तक बिक रहे हैं। सब्जी बाजार में इन दिनों हरी सब्जियों की आवक कम होने से दाम में बढ़ोतरी होने लगी है। जिससे ग्राहक बेहद परेशान है। वहीं सब्ज़ी विक्रेता बता रहे हैं कि अभी और भी महंगा हो सकता है आलू।सब्जी मंडी में स्थानीय किसानों द्वारा आलू लाया जा रहा है। इससे आलू की कीमत स्थिर है। जब किसानों का आलू बाजार में आना बंद हो जाएगा तब व्यापारी कोल्ड में रखा आलू बाहर निकालेंगे। इससे आलू की कीमत में उछाल देखा जा सकता है। इसका एक कारण सीजन के समय ही आलू की कीमत आना है। फिलहाल सब्जी मार्केट में आलू के दाम 25 रुपए से लेकर 30 रुपए किलो बने हुए हैं।
दाम एक नजर में....
सब्जी थोक फुटकर
आलू 13-14 25- 30
प्याज 15- 16 25- 30
फूल गोभी 18- 20 30-40
बंद गोभी 10- 12 30 से 40
हरी धनिया 10- 15 80- 100
हरी मिर्च 10-12 40-60
टमाटर 10-12 20-25
टिंडे 28-30 60-80
भिंडी 16-18 30-40
नींबू 60-65 100-120
सब्जी मंडी के मॉडल रेट, फुटकर दाम सब्जी विक्रेताओं के बताए अनुसार हैं।
गर्मी बढ़ने के साथ ही सब्जियों के दाम भी चढ़ते जा रहे हैं। बीते एक माह में सलामतपुर, दीवानगंज, बेरखेड़ी चौराहा, सांची सहित अन्य कस्बों में हरी सब्जियों के दाम में करीब 25 फीसदी का उछाल आया है। नीबू की मांग बढ़ने से इनकी कीमत 100 से 120 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। आलू करीब 5 रुपए बढ़कर 25 से 30 रुपए किलो में बिक रहा है। अन्य सब्जियों के दामों में भी तेजी देखी जा रही है। हालांकि प्याज के दाम करीब 8 रुपए कम हुए हैं। कस्बे के सब्जी मंडी के विक्रेता सोनू , नथन सिंह, गब्बर मेहरा का कहना है कि चूंकि गर्मी के मौसम में हरी सब्जियों की पैदावार घट जाती है। ऐसे में आवक कम होने से स्वभाविक रूप से सब्जियों के दाम बढ़ते हैं। अभी सब्जियों के दाम में और भी ज्यादा तेजी आने की आशंका है।
सब्जी मंडी से ठेले तक पहुंचते ही दोगुने हो जाते हैं दाम...
सब्जी मंडी में बिक रहीं विभिन्न सब्जियां थोक के मुकाबले खेरिज (फुटकर) में लगभग दोगुनी कीमत पर बिक रही हैं। जब यह सब्जी ठेलों से घर पहुंचती है तो रेट दोगुना हो जाते हैं। कस्बे के भोपाल विदिशा मुख्यमार्ग, बस स्टैंड, रातातलाई रोड, बेरखेड़ी चौराहा, चौराहा, त्रिमूर्ति चौराहा आदि क्षेत्रों में सब्जियां सबसे अधिक महंगी हैं। वहीं मोहल्ले कॉलोनियों में ठेले पर फुटकर सब्जियां भी मंहगी बिकती हैं।