-मिनी पचमढ़ी में जान की परवाह किए बिना उमड़ रही भीड़, सेल्फी और पिकनिक के चक्कर में जा चुकी हैं कई जिंदगियां

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रायसेन जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर हलाली डैम के पास स्थित छोटी पचमढ़ी ब्लू वॉटरफॉल, जिसे लोग मिनी पचमढ़ी के नाम से जानते हैं, इन दिनों सैलानियों का प्रमुख आकर्षण बनी हुई है। चारों ओर फैली हरियाली, ऊँची-ऊँची पहाड़ियां और उनके बीच गिरते झरनों का दृश्य लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। हालांकि, बरसात के मौसम में प्रशासन ने यहां जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं। लगातार बारिश के कारण रायसेन जिले में नदी-नाले उफान पर हैं, और पहाड़ियों से गिरते झरनों का सौंदर्य इन दिनों चरम पर है। भोपाल से महज 40 किलोमीटर और रायसेन से 35 किलोमीटर दूर इस पर्यटन स्थल का प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक है। यहां करीब 60 फीट की ऊंचाई से गिरते झरने और हरियाली से लिपटी पहाड़ियां हर किसी का मन मोह रही हैं। खास बात यह है कि इस झरने का पानी ऊपर से गिरते समय सफेद दिखाई देता है, लेकिन नीचे पहुंचते ही नीला रंग दिखाई देता है, जिसे लोग 'ब्लू वाटर' के नाम से जानते हैं।रविवार और छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में पर्यटक भोपाल, विदिशा, रायसेन सहित आसपास के इलाकों से यहां पहुंचते हैं। प्रशासन और पुलिस की चेतावनी के बावजूद लोग खतरों की परवाह किए बिना यहां पिकनिक मनाने आते हैं। बीते वर्षों में यहां कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें भोपाल से आए 3 युवकों की एक साथ डूबकर मौत भी शामिल है। इसके बावजूद लोग पहाड़ियों से उतरकर पानी में जाने से नहीं चूक रहे। प्रशासन की ओर से बरसात के दौरान प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद यहां लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है। पुलिस द्वारा लगातार समझाइश दी जा रही है, लेकिन सैलानी जोखिम उठाकर पहुंच रहे हैं। हर साल ऐसे हादसे होने के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे।

2 जिलों की क्षेत्र सीमा के चक्कर में हमेशा रहता है विवाद--हलाली डेम और मिनी पचमढ़ी पर 2 जिलों रायसेन और विदिशा थानों की क्षेत्र सीमा को लेकर हमेशा विवाद की स्तिथि बनती है। क्योंकि दोनों ही जगह के कुछ क्षेत्र रायसेन जिले के सलामतपुर थाना और विदिशा जिले के खामखेड़ा चौकी थाने के अंतर्गत आते हैं। कई बार बड़ी दुर्घटना के वक्त दोनों ही थाने अपनी ज़िम्मेदारी एक दूसरे पर डालकर बचते रहते हैं। 

इनका कहना है।

शनिवार रविवार के दिन सलामतपुर थाना अंतर्गत आने वाले हलाली डेम क्षेत्र में पुलिस की गश्त बड़ा दी गई है। और पुलिस बार-बार क्षेत्र का निरीक्षण कर लोगों को हलाली डेम के गहरे पानी मे नहाने से मनाकर समझाइश दे रही है। सोमवार के दिन भी पुलिस ने मिनी पचमढ़ी क्षेत्र का निरीक्षण कर पिकनिक मनाने आए युवकों को समझाइश दी है।दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

2 वर्ष पहले हलाली डेम के पास मिनी पचमढ़ी के कुंड में भोपाल अशोका गार्डन क्षेत्र के तीन युवकों ने सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसल जाने के कारण डूबने से अपनी जान गवां दी थी। हलाली डेम पर प्रत्येक रविवार को हज़ारों लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। इस दौरान अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते हुए पानी के तेज बहाव में पहुंचकर नहाते हैं। डेम पर सुरक्षा के कोई इंतेज़ाम नही है। इसलिए यहां पर कोई न कोई दुर्घटना हर सप्ताह होती है।

कालूराम मीणा, सरपंच ग्राम पंचायत खोहा।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28