विदिशा में नाबालिग लड़की लापता, परिजनों ने SP से मदद मांगी
अदनान खान विदिशा।IND28.COM
विदिशा में नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। लड़की की तलाश में परिजन दर-दर की ठोकरें खा रहा है। परिजनों ने एक लड़के के ऊपर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है तो वहीं पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। जिले की मुरवास का रहने वाला एक परिवार अपनी बेटी की तलाश में जिला मुख्यालय पहुंचा और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उसने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला की गुहार लगाई। परिजनों का आरोप है कि शमशाबाद के ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला एक युवक उनकी नाबालिग लड़की को अपहरण करके ले गया है और उसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी लेकिन पुलिस कोई सहयोग नहीं कर रही है।परिजनों का कहना था कि परिवारजनों ने बताया कि युवक उनके घर में मकान बनाने का काम करने आया था। उसके बाद 4 दिन पहले घर आया, रात घर रुका और आधी रात के वक्त बेटी को बहला-फुसलाकर घर से ले गया। जब इस संबंध में लड़के के घर पर जाकर पूछताछ की तो उनके परिवार के सदस्यों ने लड़की की मां के साथ मारपीट की। मुरवास पुलिस इस मामले में सहयोग नहीं कर रही है। जिसके चलते उन्होंने एसपी से गुहार लगाई है। बेटी को ढूंढने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।