बाईक से घर जाते समय युवक का 20 हज़ार रुपए कीमत का मोबाइल गिरा, दिया आवेदन
-सलामतपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़िया गांव का मामला
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
एक युवक का मोटरसाइकिल से अपने घर जाते समय रास्ते में भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के कुल्हाड़िया गांव के पास बीस हज़ार रुपए कीमत का मोबाइल कहीं गिर गया। इस मामले में मंगलवार को रीतेश मीणा पिता रामनारायण मीणा निवासी देहरी गांव सलामतपुर थाने में आवेदन देने पहुंचा उसने बताया कि उसका सैमसंग कंपनी का ए23 मोबाइल जिसकी कीमत लगभग बीस हज़ार रुपए रही होगी वह रास्ते में कुल्हाड़िया गांव के आसपास कहीं गिर गया है। जिस दौरान मोबाइल गिरा उस समय युवक अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एमपी04 क्यूएल 6702 से अपने घर देहरी की और जा रहा था। जब उसे मोबाइल गिरने का आभास हुआ तो वह वापस कुल्हाड़िया गांव पहुंचा और मोबाइल की काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नही चला। फरियादी रीतेश मीणा ने बताया कि उसके मोबाइल में जो सिम डली थी वही नम्बर बैंक अकाउंट में भी लगा हुआ है। कहीं कोई व्यक्ति उस नम्बर का दुरुपयोग ना करे इसलिए उनको ज़्यादा चिंता हो रही है।