अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

शनिवार को थाने में 1 युवक का रास्ते में गुम हुआ मोबाइल मिलने से उसके चेहरे पर खुशी आ गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यशवंत सिंह तोमर पिता तोरण सिंह तोमर निवासी सुनारी सलामतपुर का लगभग अट्ठारह हज़ार रुपए कीमत का वीवो टी वन मोबाइल कहीं मोटरसाइकिल से जाते हुए रास्ते में गुम हो गया था। जिसकी जानकारी उसने थाने में दी थी। वहीं कुछ दिन पूर्व जीवन निवासी खेरुआ टोला का भी दस हज़ार रुपए कीमत का रियलमी मोबाइल मुक्तापुर गांव में कहीं गुम हो गया था। उसने भी मामले की जानकारी थाने में देकर उसे ढूंढने की गुहार पुलिस से लगाई थी। पुलिस ने मोबाइलों को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से ढूंढकर फरियादियों के सुपुर्द कर दिया। शनिवार को थाने में अपना मोबाइल वापस लेने आए यशवंत सिंह तोमर ने बताया कि उसे तो उम्मीद ही नही थी कि उसका मोबाइल वापस भी मिल सकता है। लेकिन जब सलामतपुर थाने से गुम हुआ मोबाइल मिलने का फोन आया तो पहले भरोसा ही नही हुआ। परंतु जब थाने पहुंचा तो वास्तव में मेरा मोबाइल सही सलामत वापस मिल गया। वहीं यशवंत ने मोबाइल वापस मिलने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया है। वहीं थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि यशवंत सिंह तोमर का मोबाइल 31 दिसंबर को कहीं गुम हो गया था। जिसकी जानकारी युवक ने थाने में दी थी। लोकेशन के आधार पर मोबाइल भोपाल में होना पाया गया। भोपाल के किसी युवक को मोबाइल मिला था। उसने मोबाइल पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28