अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से दीवानगंज सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सलामतपुर के रातातलाई केंद्र पर स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस दौरान रातातलाई के सरपंच रघुवीर सिंह मीणा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। महिला एवं बाल विकास सांची परियोजना कोऑर्डिनेटर कपिल शर्मा एवं पर्यवेक्षक आशा सिंह  ने बताया की दीवानगंज सेक्टर के अंतर्गत आने वाली  34 आंगनबाड़ी केंद्रों की 34 महिला कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी केंद्र रातातलाई पर स्मार्टफोन  वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में गर्भवती धात्री एवं 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों का डाटा कलेक्ट करके पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन करने के लिए विभाग ने आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन उपलब्ध करवाए है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समय-समय पर गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों का पोषाहार सहित संपूर्ण डाटा ऑनलाइन कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के बाद सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों को पात्रता अनुसार पोषाहार दिया जाएगा।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM