-साझा शोध गतिविधियां चला सकेंगे

-छात्रों एवं प्राध्यापकों का आदान प्रदान भी हो सकेगा 

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सलामतपुर में स्तिथ सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय और जबलपुर के शासकीय मोहनलाल हरगोविंददास कॉलेज के बीच शैक्षणिक सहयोग हेतु एम.ओ.यू साइन किया गया। दोनों संस्थान साझा शोध गतिविधियां चलाने पर सहमत हुए है जिसमें प्राध्यापकों औऱ शोधार्थियों के आदान प्रदान के साथ ही शिक्षण-प्रशिक्षण संबंधी ट्रेनिंग, फील्ड ट्रिप्स एवं कार्यशाला आदि किये जाएंगे। शोध गतिविधियों में भी सहयोग होगा जिससे छात्र-छात्राएं एक दूसरे के शिक्षण संस्थान और पाठ्यक्रमों इत्यादि को समझ सकें। सांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अलकेश चतुर्वेदी तथा शासकीय मोहनलाल हरगोविंददास कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. नंदिता सरकार के बीच 29 जून 2024 को जबलपुर में एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर हुए। दोनों संस्थान एक दूसरे के कैंपस में साझा कॉन्फ्रेंसे, सेमिनार तथा अन्य अकादमिक गतिविधियां संचालित करने पर भी सहमत हुए है। इसके अलावा शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियां भी दोनों संस्थाएं एक दूसरे के कैंपस में संचालित कर सकेंगी। 

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28