सांची में ट्रक और बस के ड्राइवर आपस में भिड़े, बीच बचाव करने आए दूसरे ड्राइवर के साथ मारपीट इलाज के दौरान मौत
अदनान खान सांची रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची के गुलगांव चौराहा पर मंगलवार शाम को टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इसके बाद ट्रक और बस के दोनों ड्राइवरों के बीच मारपीट हो गई। तभी वहां पर पहुंचे दूसरे ट्रक चालक ने बीच बचाव करने की कोशिश करने लगा। लेकिन इस दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया और उसे तुरंत सांची अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टर ने उसका इलाज भी शुरू किया। हालांकि, कुछ देर बाद उसे दम तोड़ दिया।
सांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टूरिस्ट बस क्रमांक DD O1 T 9177 को ड्राइवर राजू चनेजा कौशाम्बी लेकर जा रहा था, तभी गुलगांव चौराहा पर ट्रक क्रमांक KA 51 AF 2567 के चालक किशोर कछवाह निवासी जन्नौद नीमच ने बस में टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रक और बस के चालक नीचे उतर कर झगड़ा करने लगे। गुलगांव चौराहे पर भीड़ एकत्रित होने लगी और ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। तभी वहां पर छतरपुर निवासी ड्राइवर प्रेम मिश्रा ने पहुंचकर बीच बचाव करने लगा। इससे नाराज बस ड्राइवर और जमा भीड़ ने प्रेम मिश्रा के साथ भी मारपीट कर दी, जिससे प्रेम मिश्रा को कार्डिएक अटैक आ गया, जिसे सांची अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मृतक ड्राइवर को ट्रक खराब हो गया था, जो जागीरदार ढाबा ढकना मे खड़ा हुआ था। जिसका सामान लेने के लिए वह विदिशा गया था। घटना के समय वह विदिशा से लौटकर आया था और भीड़ भाड़ देखकर वहां पर पहुंच गया था।