साड़ी का फंदा बनाकर महिला ने लगाई फांसी, मौत
-सलामतपुर पुलिस ने मामला दर्जकर लिया जांच में
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम अंबाडी में रविवार को अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंकी शाक्या पति गुलाब सिंह शाक्या निवासी गद्दी करार अंबाड़ी ने अपने ही घर में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से फांसी लगा ली। जिससे पिंकी शाक्या की मौत हो गई। जब सुबह 8 बजे के लगभग घर वालों ने देखा कि पिंकी ने फांसी लगा ली तो तुरंत दीवानगंज चौकी पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी, चौकी प्रभारी बीरबल सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर ही महिला के मायके वालों को बुला लिया गया था। महिला गुनगा थाना के गांव सुकल्या की रहने वाली थी। पीएम जहां हो रहा था वहां पर ही महिला के मायके वाले पहुंच गए थे थाना प्रभारी ने मायके वालों को बताया कि हमने मामला पंजीकृत कर लिया है पीएम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने महिला को पीएम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीवानगंज भेजा गया। जहां पर पीएम के उपरांत शव को परिजन के सुपुत्र कर मामले को पंजीकृत कर जांच में लिया है।
इनका कहना है।
देखने से प्रतीत होता है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कि हैं। मामला पंजीकृत कर लिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह साफ हो पाएगी।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।