बीमारी के चलते सलामतपुर थाने के प्रधान आरक्षक की भोपाल के अस्पताल में मौत
-2 हत्याकांड के खुलासे सहित कई मामलों में दिया था मत्वपूर्ण योगदान
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
थाने में पदस्थ 48 वर्षीय प्रधान आरक्षक साजिद खान की बीमारी के चलते भोपाल में एक अस्पताल में मौत हो गई। वह लगभग डेढ़ महीने से हैदराबाद सहित भोपाल के विभिन्न अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी और स्टॉफ ने दो मिनिट का मौन धारण कर साजिद खान को श्रद्धांजलि अर्पित की। थाना प्रभारी ने बताया कि 48 वर्षीय साजिद खान थाने में चार वर्षों से अपनी ड्यूटी बड़ी ही ज़िम्मेदारी के साथ निभा रहे थे। इसी थाने में उनकी आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति भी हुई थी। मूलतः मध्यप्रदेश के बैतूल में रहने वाले साजिद अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गए हैं। जो रायसेन के शासकीय क्वार्टर में रहकर अध्यनरत हैं। वहीं उन्होंने दो अंधे हत्याकांड के खुलासे जिनमें एक अंधा हत्याकांड जिसमें दीवानगंज के छोला रोड पर गला काटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इसका खुलासा तो महज 24 घण्टे के अंदर ही कर दिया गया था। और दिसंबर के महीने में हलाली डेम के मिनी पचमढ़ी पर हुए अंधे कत्ल जिसमें बेटी दामाद ही हत्यारे निकले थे का खुलासा करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साजिद को बैतूल के कब्रिस्तान में ही सुपुर्दे खाक किया गया है।