अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सलामतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुक्तापुर के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने शनिवार सुबह 10 बजे जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि मुक्तापुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही सलामतपुर थाने के प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सांची सिविल अस्पताल भेजा।मृतक की शिनाख्त मनोज भावसार पिता मूलचंद भावसार उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम टीला थाना देवनगर जिला रायसेन हाल निवास छोला भानपुर भोपाल जो केटरिंग का काम करता था के रूप में हुई है। मृतक शादी शुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के इलाकों में काफी पूछताछ की तब कहीं जाकर शव की शिनाख्त हो सकी। पुलिस ने मर्ग का मामला कायम कर जांच में लिया है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28