-नाबालिग स्कूल जाने का बोलकर घर से निकला, भागकर पहुंचा था सांची 

-दोस्त ने पतंग उड़ाने को दिए थे 10 रुपए, घर वाले चोरी करना ना समझे, इसी डर से भागा नाबालिग

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

राजीवनगर सलामतपुर से एक  11 वर्षीय युवक बिना बताए घर से लापता हो गया। परिजनों ने थाने पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी को देते हुए बताया कि उनका 11-12 वर्षीय नाबालिग लड़का घर से दोपहर 2 बजे स्कूल जाने का बोलकर निकला था। शाम तक घर वापस नही आया है। मामला नाबालिग लड़के से जुड़ा होने के चलते थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम बनाकर नाबालिग लड़के की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम को जल्दी ही सफलता मिल गई। क्योंकि लापता नाबालिग सांची नगर में ही मिल गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके दोस्त ने पतंग उड़ाने के लिए दस रुपए दिए थे। मेरे दादा चोरी करना समझते और मुझे मारते  इसी डर की वजह से वह भागकर सांची पहुंच गया था। वो तो गनीमत रही कि सलामतपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शीघ्र ही नाबालिग लड़के को ढूंढ निकाला। परिजनों ने सलामतपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है। और नाबालिग बच्चे को ढूंढने में थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी, एएसआई राजेश यादव, एएसआई सुनील शर्मा, प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव, जीतेन्द्र वर्मा, मंगलेश मालवीय, दिलीप रघुवंशी, गणेश रघुवंशी, आरक्षक सौरभ रघुवंशी, योगेश रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमि रही है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28