सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM

कस्ब सांचेत में केशराम साहू के धान के खेत में एक नागिन ने शिव जी का एक बहुत सुंदर शिवलिंग तैयार करके उससे लिपटकर अपने प्राण उतसर्ग किए। ये नजारा खेत पर काम कर रहे हरबाय ने देखा और उसने इसकी जानकारी आकार कस्बा सांचेत के शिक्षक ब्रजमोहन सेन, रामप्रकाश बघेल और मलखान प्रजापति को बताई। इन लोगों ने खेत पर पहुंचकर देखा और जिस नागिन ने शिवजी का शिवलिंग बनाया उस नागिन ने अपने प्राण वही त्याग दिए। सावन के महीने में खेत में नागिन द्वारा बनाए गए शिवलिंग को देखने रविवार को सुबह से ही सांचेत सहित आसपास के ग्रामीणों का जाना आना चालू हों गया है। यह खेत सांचेत निवासी केशराम साहू का है। उन्होंने बताया की हम और सबके सहयोग से यहां पर शिव मंदिर को बनाया जाएगा। पंडित संतोष उपाध्याय ने बताया सावन के महीने में जगह जगह शिव लिंग बनाएं जा रहे है। ऐसे में एक नागिन ने शिव लिंग बनाया है। सांचेत वासियों के लिए शुभ संकेत है शिवजी की कृपा होने वाली है।


न्यूज़ सोर्स : IND28.COM