-सांची सिविल अस्पताल में आयोजित बैठक में देरी से पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक और कार्यकर्ताओं में नाराजगी, कलेक्टर को ज्ञापन

अदनान खान सांची रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची सिविल अस्पताल में आयोजित बैठक में देरी के कारण आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक और कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई। यह बैठक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आईडी तैयार करने के मकसद से आयोजित की गई थी। लेकिन सांची स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे। बैठक सुबह 9 बजे शुरू होनी थी, और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दूर-दूर से समय पर पहुंच गए थे। हालांकि, अस्पताल में बैठने की व्यवस्था नहीं होने और ताला बंद होने के कारण उन्हें बाहर घंटों इंतजार करना पड़ा। जब अंततः कमरे का ताला खोला गया, तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों ने नाराजगी जताई। उनका कहना था कि उनके पास पहले से ही कई जिम्मेदारियां हैं, जैसे पोषण ट्रेकर ऐप के जरिए गतिविधियों की मॉनीटरिंग और मातृ वंदना योजना व लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत कार्य करना। अब आयुष्मान कार्ड बनाने की नई जिम्मेदारी उन्हें अतिरिक्त बोझ लग रही है, विशेषकर उन कार्यकर्ताओं के लिए जिन्हें मोबाइल चलाने में कठिनाई होती है। बैठक में जब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पहुंचे, तब आईडी बननी शुरू हुई, लेकिन एक घंटे में केवल 5 कार्यकर्ताओं की ही आईडी बन पाई। जबकि कुल 150 कार्यकर्ताओं की आईडी बनाई जानी थी। आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्ताओं ने इस समस्या को लेकर असंतोष जाहिर किया और कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ताकि ऐसी समस्याओं का समाधान हो सके और उनकी जिम्मेदारियों में बेवजह इज़ाफ़ा न हो।इस दौरान आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक अंजू कोरपे, कांता केसवानी, नीता अहिरवार, आशा सिंह, एवं आदि पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं मौजूद रही।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28