रिपोर्ट नसीम अली रायसेन
रायसेन । जिला मुख्यालय के पास एनएच 146 भोपाल -सागर
मार्ग पर ग्राम पटी के पास भोपाल से सागर जा रही यात्री बस
अनियंत्रित होकर बस पलट गई है। घटना रात साढ़े बारह बजे
की है। 30 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। 108 एम्बुलेंस
की 4 गाड़ियों से घायलो को गैरतगंज अस्पताल भेजा जा रहा
है। गैरतगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार
गैरतगंज से 10 मरीजों को रायसेन जिला अस्पताल भेजा गया
है। बस में ही सबार एक यात्री के अनुसार एक पुलिया पर दो
ट्रकों ने क्रॉस किया इसी दौरान बस भी पुलिया के पहुँच गई।
बचने के चक्कर मे बस पुलिया से टकराई और नाले में गिर
गई।

न्यूज़ सोर्स : Ind28