सांचेत मैं तीन दिवसीय शिव जी और नंदी जी की प्राण प्रतिष्ठा के शुभारंभ पर निकाली भव्य कलश यात्रा
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत
सांचेत कस्बा सांचेत मै गुरूवार को शिवजी और नंदी जी की प्राण प्रतिष्ठा के शुभारंभ पर निकाली भव्य कलश यात्रा गुरूवार को नवनिर्वित मंदिर में महाशिवरात्रि पर हों रही है शिवजी ओर नंदी जी की प्राण प्रतिष्ठा प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में प्राचीन शिव मंदिर बावड़ी वाले बगीचा से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सुबह 12 बजे बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्राचीन बावड़ी स्थल पर एकत्रित हुए। प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बैंड बाजे के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे, युवती व महिलाओं ने हिस्सा लिया। दोपहर के समय कलश के साथ महिला पुरुषों ने बाजे-गाजे के कलश यात्रा ग्रामवासी शामिल हुए आयोजनकर्ता पंडित अबधनारायण चौबे श्रीमती सुख देवी चोबे पं, अशोक कुमार चौबे श्रीमती उर्मिला चौबे और समाज के बंधु और ग्रामवासी चल रहे थे। कलश यात्रा में पीले वस्त्र धारण की हुईं महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए मंगलगीत गाते हुए चल रहीं थीं। कलश यात्रा सांचेत ग्राम के विभिन्ना मार्गो से निकाली गई। इस मौके पर शोभा यात्रा पर खुले आकाश से पुष्प वर्षा की गई। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो गया। राधे-राधे के उद्घोष से माहौल भक्ति के रस में डूब गया। इसके बाद मंत्रोच्चारण के बीच पुरोहितों द्वारा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। आचार्य ने विधि विधान पूर्वक पूजन संपन्ना कराय यज्ञ आचार्य पंडित नीलेश कृष्ण शास्त्री अहमदपुर बालों के यज्ञ आसन पर बैठने के बाद माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर ग्राम के सरपंच कल्याण सिंह लोधी पूर्व सरपंच देवकिशन भूत पूर्व सरपंच लक्ष्मी प्रसाद भदौरिया शर्मा उप सरपंच बाबू लाल लोधी संतोष उपाध्याय नर्मदा प्रसाद शर्मा ब्रजमोहन चौबे राधे श्याम शर्मा देवी सिंह चौहान पीपलखेड़ी से पंडित गुलाब दास महराज पंडित अरूण शास्त्री अभिषेक लोधी नैतिक मैथिल अक्षय गिरी सुरेश शर्मा वीर सिंह लोधी कमल चिड़ार दाताराम लोधी बलवीर सेन दीपेश परिहार अमन लोधी आदि उपस्थित रहे।