रायसेन जिले में 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित चतुर्थ नवोदय मॉक टेस्ट हुआ
सतीश मैथिल सांचेत
सांचेत आलोक संघ एवं छू लो आसमान किसने रोका है के संयुक्त प्रयास से रायसेन जिले के 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुआ चतुर्थ नवोदय मॉक टेस्ट
19 फरवरी 2023 रविवार को आलोक संघ एवं छू लो आसमान किसने रोका है के संयुक्त प्रयास से रायसेन जिले में नवोदय परीक्षा चतुर्थ मॉक टेस्ट में नवोदय परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों में से 275 से अधिक विद्यार्थी नवोदय परीक्षा चौथे मॉक टेस्ट में सम्मिलित हुए |
उक्त परीक्षा सांचेत सहित रायसेन जिले के सातों विकासखंडों के 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई, उक्त माक टेस्ट परीक्षा से बच्चों को 29 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली फाइनल नवोदय परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है|
बच्चों में माक टेस्टों से परीक्षा के प्रति डर एवं झिझक समाप्त हुई है,माक टेस्ट परीक्षा के दौरान बच्चों में काफी आत्मविश्वास और उत्साह का माहौल देखा गया |
*आलोक संघ के प्रदेश महासचिव लोधी रघुवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि रायसेन जिले में संचालित अनेक निःशुल्क नवोदय कोचिंग क्लासेस में 300 से अधिक बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं |
उक्त अभियान "छू लो आसमान किसने रोका है कि डायरेक्टर श्रीमती साक्षी लिल्हारे जी एवं आलोक संघ के मुख्य मार्गदर्शक लोकेश कुमार लिल्हारे (कमिश्नर जीएसटी) के मार्गदर्शन में पूरे देश के अनेक राज्यों में नि:शुल्क रूप से संचालित है |
आलोक संघ द्वारा अभी तक रायसेन जिले में नवोदय परीक्षा की तैयारी कर रहे 300 से अधिक बच्चों को नवोदय की पुस्तकें निःशुल्क रूप से वितरित की जा चुकी हैं|
जनप्रतिनिधि गण एवं पालकों ने उक्त मुहिम के लिए "छू लो आसमान किसने रोका है एवं आलोक संघ" की भूरी भूरी प्रशंसा की |