खड़ेश्वर धाम सगोनिया में सत वर्षों से चल रहा अखंड रामायण पाठ /पंडित अरूण शास्त्री
सतीश मैथिल सांचेत
सांचेत कस्बा सांचेत से तीन किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सगोनिया में शिव मंदिर में खड़ेश्वर धाम मै सात वर्षो से हो रहा अखंड रामायण पाठ, चल रहा है जो की नववर्ष 1 जनवरी से शुरु होता हे और हनुमान जयंती पर समापन किया जाता है लाकडाउन में भी नही रुका, प्रसिद्ध है शिवलिंग की प्रतिमा
रायसेन से करीब 25 किमी दूर सांचेत के समीप ग्राम सगोनिया में मौजूद प्राचीन खड़ेश्वर धाम मंदिर अपनी अनूठी प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है। सांचेत क्षेत्र के के लोगो के लिए यह मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र तो है ही लेकिन जिलेभर की राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक शख्सियतों समेत विभिन्न प्रान्तों से भक्त भी यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं
पंडित शिव मंदिर सगोनिया के पुजारी पंडित अरूण शास्त्री ने बताया कि इस खड़ेश्वर धाम का नाम पिछले सात वर्ष से चल रहे रामायण पाठ के लिए दर्ज किया गया है। इतने वर्षों से रामायण पाठ अनवरत जारी है।
कोरोना भी नही रोक पाया
पं नीलेश कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अखंड रामायण पाठ वर्ष 2019 में शुरु हुआ। कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते पूरा देश रुक गया था, मठ-मंदिर बंद रहे। तब थी रामायण पाठ जारी था। एक रामायण पाठ को पूर्ण करने में 24 घंटे का समय लगता है।
अनूठी है हनुमान जी की प्रतिमा
खड़ेश्वर धाम की विशेषता यहां हनुमान जी की चमत्कारिक और सिद्ध प्रतिमा है।