सांचेत में हुआ किसान महापंचायत का आयोजन
सतीश मैथिल सांचेत
सांचेत कस्बा सांचेत में शनिवार को किसान महापंचायत का हुआ आयोजन जिसमें वेतवा केन परियोजना के पानी को लेकर छेत्र में दस से अधिक पंचायतों में किसान सम्मेलन किया जा रहा है इस किसान महापंचायत में किसानों ने केन परियोजना से पानी को लेकर एक मांग पत्र के मसौदा तैयारी का सामुहिक विचार विमर्श किया है में सहयोग करने यही संकल्प हमारा बनाया है जो छेत्र के इस आंदोलन के उन्होने एक धेय वाक्य हर खेत में पहुंचे गंगा की धारा यही संकल्प हमारा जो छेत्र के अन्य किसानों के आंदोलन में सहयोग करने में आकर्षित रहेगा इस अवसर पर किसान बलवंत सिंह भदोरिया पप्पा कुशवाह भूरा लाल विलबार मलखान सिंह लोधी विजय लोधी छोटेराम खत्री विशाल शर्मा मोहन सिंह कुशवह नोवत सिंह चौहान मलखान प्रजापति वीर सिंह लोधी विजय लोधी अग्गम खत्री मुन्ना लाल विश्वकर्मा नीलेश नेमा लक्ष्मी साहू किर्षक सेवक भूरा लाल लोधी आदि उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में दर्जन भर ग्राम के किसान उपस्थित हुए