एकीकृत माध्यमिक शाला डंडेरा में मनाया धूम धाम से बार्षिक उत्सव
सतीश मैथिल सांचेत
सांचेत एकीकृत माध्यमिक शाला डंडेरा में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव जिसमें सभी बच्चों ने बहुत सुंदर मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिसमें शिक्षाप्रद लघु नाटिका है अनपढ़ किसान राष्ट्रगीत राष्ट्रभक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य गरबा नृत्य आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर डॉ प्रभुराम चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा , विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र बघेल मलखान सिंह जी मीणा नर्मदाप्रसाद शर्मा देवकिशन शर्मा मंडल अध्यकछ वीरेंद्र बघेल सिंधिया फैंस क्लब के अध्यकछ राज मीणा सांचेत कल्याण सिंह लोधी दातार सिंह मीणा, सरपंच प्रतिनिधि गंगाराम, एसएमसी के अध्यक्ष धारू सिंह लोधी, गोविंद गौर ,बाल आयोग के अध्यक्ष शक्ति सिंह भाई साहब ,संकुल प्राचार्य करण सिंह राठोरिया ,जनशिक्षक रघुवीर भदोरिया एवम् दीपक शाक्य, सूर्य प्रकाश सक्सेना सुधीर खरे राजेश जोशी प्रेम नारायण लोधी चतर सिंह प्रजापति महेंद्र लोधी वीरेंद्र सक्सेना राजेश सेन, बृजमोहन सेन राम प्रकाश बघेल निलेश वर्मा ब्रह्मा शर्मा एवं राष्ट्रपति से सम्मानित नीरज सक्सेना भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक राजेन्द्र वघेल का बहुत सहयोग रहा ये अपने स्कूल के लिए हमेशा कुछ नया करते है इस कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों से खुश होकर माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी ने सभी बच्चों को नगद पुरस्कार के रूप में हर बच्चे को ₹500 की राशि एवं पुरस्कार वितरण किए एवं सभी बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शाला परिवार के सदस्यों की प्रशंसा की। गांव के वरिष्ठ सम्मानीय पति राम लोधी ने मंत्री जी के सामने शाला परिसर में बाउंड्री वाल की मांग रखी मंत्री जी ने अपनी सहमति दे दी lकार्यक्रम मैं आसपास के गांव से सभी सम्मानीय गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित हुए गांव से सभी पालक माता बहने बच्चे,बच्चों की प्रस्तुतियां देखने के लिए भारी संख्या में मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे, बाहर से आए सभी विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की बहुत सराहना की और बोले कि ऐसी प्रतिभाएं भी कम संसाधनों के होने के बावजूद भी इनकी प्रतिभा में कोई कमी नहीं है ।
शाला प्रभारी श्रीमती कविता साहू राजेंद्र बघेल श्रीमति ज्योति पाल ,रामबाबू विश्वकर्मा ,प्रदीप सर, श्री मति पूनम कुशवाह सभी शिक्षकों ने बच्चों को सिखाने में मदद की।