सलोनी मोसी द्वारा घर-घर जाकर होली की बधाई दी जा रही है
सतीश मैथिल सांचेत
सांचेत कस्बा सांचेत में रंगों के त्यौहार होली के मौके पर सलोनी मोसी किन्नर समाज ने बाजारों में घूमकर समाज में अमन चैन के लिए दुआएं की। बाजारों में दुकानों एवं घरों पर जाकर किन्नर समाज के दुआरा लोगों को बधाइयां दी जा रही हैं। सलोनी मोसी ने बताया कि कोरोना काल में समाज बड़ी विपत्ति से गुजरा है तथा आगे इस तरह का संकट का सामना किसी को न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि होली का त्यौहार सभी के लिए सुख समृद्धि एवं सुख शांति लेकर आये। समाज मे अमन चैन बना रहे इस मौके पर सलोनी मोसी दुआरा लोगों को शुभकामनाओं दी जा रही है