भोपाल मसहूर समाज सेवी रहे स्वर्गीय श्री शरीफ अहमद (मछली वालो) की जन्म जयंती के मौके पर आज उनके समर्थकों वा संस्था केयरिंग हेल्थ ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। वह भारतीय जनता पार्टी भोपाल के फाउंडर मेंबर रहे  जिनकी स्मृति में भोपाल के हथाईखेड़ा कोकता परिसर में समाजसेवी उनके बेटे शाहिद अहमद वा उनके साथियों के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर 501 लोगों का लक्छ रक्तदान रखा गया..रक्त दान करके देखिए अच्छा लगता..!
इस मौके पर भोपाल के वरिष्ठ समाजसेवी शाहिद अहमद ने अपने पिता वा भारतीय जनता पार्टी के फाउंडर मेम्बर रहे समाजसेवी शरीफ अहमद की स्मृति पर बहुत ही पुनीत कार्य किया है। पूरे भोपाल में इस सराहनीय कार्य के लिए लोगो ने उनका आभार व्यक्त किया । रक्त दान को हमेशा जीवन दान से जोड़ कर देखा जाता हैं समाज मे  हमेशा जन हित आगे रहने वाले कार्यो में पहले उनके पिता और अब उन्हें याद किया जाता है।

 

न्यूज़ सोर्स : Ind28