वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

इस नगर में लंबे समय से शव वाहन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी तथा नगर को शव वाहन की मांग भी लंबे समय से की जा रही थी आखिरकार नगर को शव वाहन मिल गया।जानकारी के अनुसार इस नगर में शव वाहन न होने से शवों को लेकर दूर दराज मुक्ति धामों तक पैदल ले जाने मे परेशानी उठानी पड़ती थी लंबे समय से इस नगर को शव वाहन की दरकार बनी हुई थी आखिर कार नगर परिषद ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए नगर को शव वाहन उपलब्ध कराने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा व्यवस्था कर इस नगर को शव वाहन उपलब्ध कराया गया आज नगर परिषद में तैयार होकर आये शव वाहन को नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम ने नगर को समर्पित किया ।इस अवसर पार्षद  अमीत जोशी अनेक पार्षद सहित नप सीएमओ रामलाल कुशवाहा महिपत शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि नगर में कहीं कोई दुर्घटना अथवा रेल हादसे में तथा नगर में दूर दराज क्षेत्र से मुक्ति धामों तक शवों को ले जाने की भारी परेशानी होती थी तथा दुर्घटना में मृत शवों को नगर परिषद द्वारा ट्रेक्टर ट्राली से लाना ले जाना पडता था इस गंभीर समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी तथा शवों को ले जाने के लिए नगर को शववाहन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी ।इस अवसर पर लोगों ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए नगर परिषद प्रशासन का आभार जताया एवं आशा व्यक्त की अब शवों को सम्मान जनक रूप से मुक्त धाम पहुचाया जा सकेगा ।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र