छात्राओं ने संत रविदास गुरुदेव की बनाई पेंटिंग, उनके जीवन पर आधारित निबंध भी लिखा
-रायसेन के जनशिक्षा केंद्र शासकीय आदर्श कन्या स्कूल में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित,
अदनान खान रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
मध्यप्रदेश के सागर जिले में संत शिरोमणि रविदास जी का 102 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास 12 अगस्त को किया जाएगा जिसको लेकर समरसता यात्रा निकल जा रही और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी उपलक्ष में बुधवार को विकासखंड स्तरीय चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता शहर के की शासकीय आदर्श कन्या स्कूल में आयोजित की गई, जिसमें विकासखंड से जन शिक्षा केंद्रबार तीन तीन बच्चों का चयन कर भेजा गया इसमें लगभग 25 छात्र-छात्राओं ने निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मुस्कान सेन द्वितीय स्थान पर निर्मला रैकवार एवं तृतीय स्थान पर उषा दांगी रहे निबंध प्रतियोगिता में माही मालवीय प्रथम जोया सलीम द्वितीय साक्षी मीणा तृतीय स्थान पर रही विकासखंड से दोनों प्रतियोगिता में तीन तीन बच्चों का चयन कर जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। जन शिक्षक सूर्य प्रकाश सक्सेना ने बताया की रविदास गुरुदेव के मंदिर का शिलान्यास 12 अगस्त सागर में होना है,जिस को लेकर 25 जुलाई से प्रदेश के 5 स्थानों से समरसता यात्रा प्रारंभ की गई है, यह यात्रा आज बुधवार को रायसेन जिले में प्रवेश करेगी एवं 11 अगस्त को सुबह सागर के लिए प्रस्थान करेगी इस यात्रा का उद्देश्य संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास जी के विचारों का प्रवर्तन करना तथा संकेतिक रूप से प्रदेश के गांव से मिट्टी एवं 313 नदियों का जल संकलित कर बरुआसागर में मंदिर निर्माण के लिए समाज को जोड़ना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांची विकासखंड से विनोद खत्री, प्राचार्य कमलेश नरवरे, जन शिक्षक सूर्य प्रकाश सक्सेना, संजय मालवीय, संजीव जैन, रघुवीर भदौरिया, अजय याग्निक उपस्थित थे।