ठा.युवराज सिंह के निधन पर शोक की लहर
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
ग्राम पटी निवासी नकतरा पंचायत के पूर्व सरपंच ठाकुर युवराज सिंह चौहान का 78 वर्ष की उम्र में शुक्रवार देर रात निधन हो गया। वह हमेशा ग्राम नकतरा पटी सहित आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों में राजनीतिक एवं सामाजिक तौर पर मददगार हेतु अग्रसर रहे हैं। अंतिम संस्कार शनिवार को ग्राम पटी में किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में ग्रामीण क्षेत्र एवं रायसेन शहर के वरिष्ठजन शामिल रहे। ठाकुर युवराज सिंह के निधन की खबर सुनते ही गांव सहित आसपास क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।