सांची नप की टीम ने CC रोड का किया औचक निरीक्षण,अध्यक्ष ने दिये निर्देश
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
नगर के बस स्टैंड रोड से सामुदायिक भवन तक निर्माणाधीन सीसी रोड निर्माण की गुणवत्ता परखने अचानक नगर परिषद अध्यक्ष पार्षद सीएमओ उपयंत्री सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। और अध्यक्ष ने जानकारी लेते हुए निर्देश दिये।जानकारी के अनुसार बस स्टैंड सीसी रोड से सामुदायिक भवन तक लगभग 5.25 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन तीन दिन से कार्य जारी था। आज रोड की गुणवत्ता परखने नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रैवाराम पार्षद प्रतिनिधि सुनील जैन सीएमओ रामलाल कुशवाहा उपयंत्री सहित अन्य कर्मचारी पहुंचे ।अध्यक्ष ने सीसी रोड के सम्बन्ध में जानकारी ली ।एवं पूरी रोड पर घूम कर निर्माण देगा ।उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये।इस अवसर पर उपयंत्री ने बताया कि यह सीसी रोड की लंबाई 120 मीटर है एवं चौडाई 4 मीटर लगभग सवा पांच लाख रुपए की लागत से निर्माण किया जा रहा है ।इस अवसर पर अध्यक्ष ने रोड के साथ नाली निर्माण के भी निर्देश दिए तथा सीएमओ को निर्देश दिए कि जब तक रोड सूखता नहीं है तब तक इस पर किसी को आने जाने न दिया जाये ।साथ ही कहा निर्माण में किसी भी प्रकार से गुणवत्ता से समझौता न किया जाये ।नगर भर मे चल रहे निर्माण पर सतत निगरानी रखी जाये कहीं भी गुणवत्ता विहीन निर्माण में शिकायत मिलती है तो कडी कार्यवाही की जायेगी उन्होंने अन्य समस्या ग्रस्त क्षेत्र में भी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए ।तथा कहा शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं को हितग्राहियों तक समयावधि मे आवश्यक रूप से क्रियान्वयन करने मे कोताही न बरती जाए ।