-CCTV लगाने सहित कर्मचारियों का वेरिफिकेशन थाने में कराने को कहा

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

शनिवार को सलामतपुर थाने में कस्बे सहित आसपास क्षेत्रों के ढाबा संचालकों की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने संघमित्रा रेस्टोरेंट, शिवोम रेस्टोरेंट, वाटिका रेस्टोरेंट ,बेरखेड़ी चौराहे सहित कस्बे के अन्य ढाबा संचालकों की थाना परिसर में मीटिंग ली। और सभी ढाबा रेस्टोरेंट संचालकों को उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाने वा कर्मचारी रखने पर पुलिस वेरिफिकेशन कराने सहित सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए हैं। और कहा है कि सीसीटीवी कैमरे लगवाने से घटना दुर्घटना या चोरी जैसे मामलों में काफी सहयोग मिलता है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28