रातातलाई में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सचिव ने पेयजल योजना का किया निरीक्षण
-रातातलाई गांव की महिलाओं से चर्चा कर जानी ज़मीनी हकीकत
-जिला कलेक्टर सहित जिले का प्रशासनिक अमला मौके पर रहा मौजूद
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शुक्रवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव पी नरहरि, रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदोरिया और सांची सीईओ बंदू सूर्यवंशी ने सांची जनपद की रातातलाई ग्राम पंचायत कार्यालय का दौरा किया। रातातलाई पंचायत कार्यालय में सरपंच रघुवीर सिंह मीणा ने सचिव पी नरहरि और रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरे के दौरान सचिव पी नरहरि ने जल जीवन मिशन और जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। सचिव पी नरहरि ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन, जो शासन का एक महत्वपूर्ण मिशन है, का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्यों में गति लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गांव की महिलाओं और ग्रामीणों से भी बातचीत की और घर-घर नल से पानी की उपलब्धता की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और सुझाव सचिव के सामने रखे।