थाना प्रभारी ने किया एसबीआई बैंक का निरीक्षण, ग्राहकों को दी समझाईश
सलामतपुर पुलिस लगातार कर रही है बैंकों का निरीक्षण
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
थाना पुलिस निरंतर कस्बे के बैंकों का निरीक्षण कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह सहित प्रधान आरक्षक जितेंद्र वर्मा, दिलीप रघुवंशी ने भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच सलामतपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। और सुरक्षा और व्यवस्थाओं के बारे में बैंक अफसरों से चर्चा की। वहीं खाताधारकों को भी समझाइश दी। पुलिस ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। कोई घटना घटे इससे पहले ही पुलिस ने बैंकों पर सतत निगरानी रखना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि रायसेन पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल के निर्देश पर जिले भर में सभी बैंकों एवं वित्तीय प्रतिष्ठानों के निरीक्षण एवं संचालकों को निर्देश देने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रखने और जिन बैंकों में नहीं लगे हैं वहां लगवाने की हिदायत दे रहे हैं। शनिवार को थाना प्रभारी सलामतपुर देवेंद्र पाल सिंह ने पुलिस अमले के साथ भारतीय स्टेट बैंक का निरीक्षण किया। और वहां की व्यवस्थाओं को जाना। उन्होंने बैंक के मैनेजर कृष्णा नरमारे से सुरक्षा व्यवस्था संबंधी चर्चा उपरांत जिन बैंकों में सीसीटीवी कैमरे नहीं है वहां उन्हें तत्काल लगवाने और बैंक हितग्राहियों को सुरक्षा से राशि निकालने व जमा करने के निर्देश देते हुए ग्राहकों को भी इसके बारे में समझाइश देने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान ही थाना प्रभारी ने बैंक से रकम ले जा रहे नज़दीकी गांव के किसान को नोट की गड्डी हाथ में ले जाते हुए देखकर उसे सुरक्षित ढंग से अपनी राशि ले जाने की समझाइश दी। और कहा कि आप लोगों की इसी लापरवाही के कारण जिले में लूट व चोरी की घटनाएं हो जाती हैं। इसके साथ ही वहां भीड़ में मौजूद किसानों को भी समझाइश देकर बैंक से पैसों की निकासी में विशेष सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक में कुर्सियों की व्यवस्था सही तरीके से होने पर बैंक की सराहना की। इस दौरन बैंक मैनेजर कृष्णा नरवारे भी मौजूद रहे।