अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रायसेन जिले के सभी थाना क्षेत्र की कृषि उपज मंडियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सलामतपुर थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ नगर की उपमंडी में पहुंचकर संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर पूछताछ की। इस दौरान सुरक्षा गार्ड से संदिग्ध व्यक्तियों को देखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के निर्देश दिए। कृषि उपज मंडी में थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों, मंडी प्रभारी अरविंद तिवारी और किसानों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की।

संदिग्ध लोगों से दूरी बनाने की अपील की--बता दें इन दोनों सलामतपुर कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में दूर-दूर से किसान अपनी धान की उपज लेकर पहुंच रहे हैं, इस दौरान व्यापारियों द्वारा किसानों को नगद भुगतान किया जा रहा है। ऐसे में किसानों को अपने पैसे की सुरक्षा से लेकर संदिग्ध लोगों से दूरी बनाकर रहने का भी सुझाव दिया गया।

उपज मंडी में प्रतिदिन 100 से 150 ट्राली धान की हो रही है आवक--सलामतपुर उपज मंडी में लगभग 100 से 150 ट्रालियां प्रतिदिन आ रही हैं । नगर सलामतपुर की उपज मंडी में विदिशा, बैरसिया, कचनारिया, सांची, सलामतपुर, रातातलाई, खोहा, दीवानगंज, सोजना, मेढ़की, बेसर, शाहपुर, बेरखेड़ी चौराहा, मुडियाखेड़ा, गाडरखेड़ी, तिजालपुर सहित अन्य गांव के किसान अपनी धान बेचने आए थे। कृषि उपमंडी में बैरसिया से अपनी धान की उपज बेचने आए किसान जगमोहन सिंह दांगी ने बताया कि इस वर्ष धान का उत्पादन अच्छा हो रहा है। प्रति एकड़ पंद्रह से लेकर बीस क्विंटल धान का उत्पादन मिल रहा है। लेकिन सलामतपुर उपमंडी में मेरी धान की अच्छी कीमत अट्ठाईस सौ रुपए क्विंटल के हिसाब से मिल गई है। जबकि अन्य मंडी में दो हज़ार पांच सौ रुपए से लेकर छब्बीस सौ रुपए क्विंटल ही मिल पा रहे थे।सलामतपुर उपमंडी के प्रभारी अरविंद तिवारी ने बताया कि दीपावली की छुट्टियों के एक सप्ताह बाद धान खरीदी का शुभारंभ किया गया है। पहले दिन 80 ट्राली आई थी। फिर 100 और अब लगभग 150 ट्रालियों की आवक प्रतिदिन हो रही है। जिसे व्यापारियों द्वारा अट्ठाईस सौ रुपए से लेकर उनतीस सौ रुपए तक खरीदा गया है। उपमंडी में तीन जिलों व दो दर्जन गांव के किसान अपनी धान की उपज बेचने आ रहे हैं।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28